hajipur news. दिव्यांग बच्चों के समावेशन के अधिकार की दी जानकारी

वीर चंद्र पटेल स्मारक महाविद्यालय के सभागार में ‘पोषण भी-पढ़ाई भी’ विषय पर आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

By Abhishek shaswat | May 22, 2025 5:52 PM

देसरी. स्थानीय वीर चंद्र पटेल स्मारक महाविद्यालय के सभागार में ‘पोषण भी-पढ़ाई भी’ विषय पर आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर बाल विकास परियोजना कार्यालय देसरी के द्वारा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रशिक्षण के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी ममता के अलावा कुमारी अनिता, सरिता कुमारी, कुंदन कुमार, शमशाद अली और प्रखंड समन्वयक सोनी कुमारी ने भी उक्त विषय पर अपने-अपने विचार रखे. प्रशिक्षण में दिव्यांग बच्चों के समावेशन के अधिकार, स्क्रीनिंग एवं रेफरल, नव चेतना, जन्म से तीन वर्ष आयु के बच्चों के प्रारंभिक उत्प्रेरण गतिविधियां, बच्चों के उत्तरदायी पालन पोषण का महत्व, परवरिश की चैंपियन गतिविधियां, आंगनबाड़ी में बच्चों को सीखने का मूल्यांकन एवं सीखने का प्रतिफल के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्य 19 मई से शुरू होकर 21 मई के दिन संपन्न हो गया. सीडीपीओ ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है, बच्चों के पोषण की गुणवत्ता में सुधार करना. यह कार्यक्रम प्रारंभिक बच्चों की देखभाल और शिक्षा पर केंद्रित है. प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास के बारे में सेविकाओं को विशेष जानकारी देना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है