hajipur news. लालगंज रेफरल अस्पताल में मैपिंग के बारे में दी जानकारी

बताया गया कि मैपिंग के माध्यम से इस बात की जानकारी भी हो सकेगी कि किस क्षेत्र में आशा की बहाली नहीं हो सकी है

By Abhishek shaswat | May 17, 2025 5:37 PM

लालगंज नगर. लालगंज रेफरल अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर अस्पताल प्रभारी डॉ नवीन कुमार ने आशा कार्यकर्ताओं से कहा कि आशा का मैपिंग होना बेहद जरूरी है, ताकि विभाग से लेकर सरकार तक को आपके लोकेशन की जानकारी होती रहे. उन्होंने कहा कि मैपिंग नहीं होने से विभाग तक को इस बात की सही जानकारी नहीं हो पाती है कि एक क्षेत्र में कितने आशा काम कर रही हैं या फिर किस क्षेत्र में कौन आशा कार्यकर्ता काम कर रही हैं. ऐसे में सरकार ने आपके मैपिंग कराने की व्यवस्था की है. इन्होंने कहा कि मैपिंग के माध्यम से इस बात की जानकारी भी हो सकेगी कि किस क्षेत्र में आशा की बहाली नहीं हो सकी है. जब इसकी जानकारी सरकार तक पहुंचेगी तब खाली जगहों को सरकार द्वारा भरने का भी काम किया जाएगा. इस मौके पर इन्होंने सभी आशा कार्यकर्ताओं को मैपिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है