hajipur news. ठंड का कहर जारी, फिर नहीं निकला सूरज

हाजीपुर का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस किया गया दर्ज

By KAIF AHMED | December 26, 2025 5:00 PM

हाजीपुर.

जिला में पिछले दो सप्ताह से भीषण ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. करीब 14 दिनों से सूर्य के दर्शन नहीं होने के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. ठंड और घने कोहरे की वजह से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम का मिजाज ऐसा बना हुआ है कि लोग दिनभर घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं. मौसम विभाग के अनुसार हाजीपुर का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान महज 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. लगातार धूप नहीं निकलने से ठंड का असर और बढ़ गया है. सुबह और शाम के समय ठंड के साथ घना कोहरा छा जा रहा है, जिससे आम जनजीवन के साथ-साथ यातायात भी प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 28 दिसंबर तक इसी तरह की ठंड और कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने, अनावश्यक यात्रा से बचने और गर्म कपड़े पहनने की अपील की है. ठंड के इस प्रकोप ने दिनचर्या पूरी तरह बदल दी है और सभी को अब धूप निकलने का बेसब्री से इंतजार है.

घने कोहरे से यातायात प्रभावित

शुक्रवार की सुबह शहर में इतना घना कोहरा था कि कुछ ही दूरी पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. इसका सीधा असर आवागमन पर पड़ा. महात्मा गांधी सेतु समेत जिले के सभी प्रमुख मार्ग कोहरे की चादर से ढंके रहे. विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई. किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए वाहन चालक बेहद सतर्कता के साथ धीरे-धीरे वाहन चलाते नजर आयें. भीषण ठंड का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों, बच्चों और गरीब तबके के लोगों पर पड़ रहा है. सुबह-शाम ठंडी हवाओं के साथ कनकनी बढ़ जाने से लोग बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. बाजारों में भी रौनक कम हो गई है और सामान्य दिनों की तुलना में भीड़ काफी घट गई है.

17 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर परिषद और जिला प्रशासन द्वारा राहत के उपाय किए जा रहे हैं. डीएम वर्षा सिंह ने बताया की वह स्वयं जगह-जगह घूमकर जरूरतमंद को कंबल बांट रही हैं और प्रखंडों में अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी अलाव जलाया जा रहा है, ताकि ठंड से राहत मिल सके.

वहीं, नगर परिषद की सभापति डॉ संगीता कुमारी ने बताया कि लगभग 17 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नगर परिषद द्वारा कराई गयी है शहर के चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है