hajipur news. स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण का बनाये गये घरों को तोड़ा गया

लालगंज प्रखंड क्षेत्र की लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत के वार्ड-सात स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की जमीन का मामला, सीओ रहीं मौजूद

By Abhishek shaswat | May 16, 2025 6:19 PM

लालगंज. लालगंज प्रखंड क्षेत्र की लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत के वार्ड-सात स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की जमीन से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाया गया. हाजीपुर एसडीएम रामबाबू बैठा के आदेश पर लालगंज अंचलाधिकारी स्मृति सहनी के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की गयी. इस दौरान करीब नौ डिसमिल जमीन में बनाये गये झोपड़ीनुमा घरों को बुलडोजर के सहायता से तोड़ कर हटाया गया. इसमें जंगबहादुर पासवान के पुत्र मंटू पासवान एवं लवकुश पासवान, शिवमंगल पासवान के पुत्र जवाहर पासवान, प्रमोद पासवान के पुत्र अच्छे लाल पासवान, राम दयाल पासवान के पुत्र नगीना पासवान, शिव मंगल पासवान के पुत्र अर्जुन पासवान के घर शामिल हैं.

सीओ को करना पड़ा आक्रोश का सामना

हालांकि इस बीच अंचलाधिकारी को आक्रोश का भी सामना करना पड़ा. जिसके बाद पुलिस बल के सहयोग से उन्हें हटा दिया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थानीय थाना एवं जिला से पहुंची अतिरिक्त पुलिस बल के महिला एवं पुरुष बल मुस्तैद रहे.

इस दौरान अर्जुन पासवान ने बताया कि उक्त भूमि पर लगभग 40 वर्षों से उसके परिवार के लोगों के घर हैं. वह छह भाई है. उनके पास घर बनाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. अचानक बीते कुछ महीनों में स्थानीय राजनीति के कारण उनके घर को उजाड़ा जा रहा है. इस गर्मी के महीने में चिल-चिलाती धूप के बीच भरी दुपहरी में उन लोगों को बेघर किया जा रहा है. जो गलत है.

इस संबंध में अंचलाधिकारी ने कहा कि एसडीएम के निर्देश पर जमीन अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है. यह अभियान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है