Hajipur Railway के जमीन पर बनेगा अस्थायी वेंडिंग जोन, सब्जी, फल और कपड़ा जैसी दुकानों की होगी व्यवस्था

हाजीपुर में रेलवे की जमीन पर अस्थायी वेंडिंग जोन बनेगा. इसकी जोर-शोर से तैयारी चल रही है.अतिक्रमण हटाने के बाद बालू और पेवर ब्लाक लगाने का काम शुरू हो गया है. फल, सब्जी, मछली, कपड़ा आदि की दुकानों के लिए अलग-अलग जोन बनाए जाएंगे.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 31, 2022 5:52 AM

हाजीपुर. शहर त्रिमूर्ति चौक से टाउन हाइस्कूल तक रेलवे की खाली जमीन पर वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी में नगर पर्षद जोर-शोर से जुट गया है. रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के साथ ही उसे समतल कर दिया है. उस जमीन पर बालू और पेवर ब्लॉक लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. बहुत जल्द इस स्थान पर अस्थायी वेंडिंग जोन बन कर तैयार हो जायेगा.

‘अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है’

इस संबंध में पूछे जाने पर नगर पर्षद के सिटी मैनेजर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि अभी त्रिमूर्ति चौक से कौनहारा तक सड़क और रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है. इसके साथ ही खाली जमीन को समतल करने का भी काम किया जा रहा है. त्रिमूर्ति चौक के पास से टाउन हाइस्कूल तक रेलवे की जमीन को खाली करा ली गयी है. उसे समतल भी करा दिया गया था, अब उस पर उजला बालू गिराकर बराबर किया जा रहा है. उसके बाद वहां पेवर ब्लॉक लगाया जायेगा. इस वेंडिंग जोन में दुकान लगाने का काम भी बहुत जल्द शुरू कर दिया जायेगा.

‘अलग-अलग जोन बनाया जायेगा’

सिटी मैनेजर ने बताया कि वेंडिंग जोन में अलग-अलग सामान के लिए अलग-अलग जोन बनाया जायेगा. सब्जी, फल, मछली और कपड़ा जैसी दुकानों के लिए अलग-अलग जोन बनेगा. इन्हीं जोन में संबंधित दुकानें लगायी जायेगी. उन्होंने बताया कि नखास चौक से कौनहारा मोड़ तक भी सड़क के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाया गया है. सड़क के ऊपर मिट्टी भर कर भी ऊंचा कर दिया गया था, जिससे सड़क संकीर्ण हो गयी थी. जेसीबी की मदद से वहां से मिट्टी हटाने के बाद अब सड़क चौड़ी दिख रही है. नगर पर्षद ने अतिक्रमित की गयी सड़कों के आसपास की जमीनों की भी मापी कर दी है. वहां से भी अतिक्रमण हटाने का अभियान प्रारंभ किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version