Bihar Board: पेपरलेस की ओर बढ़ा बिहार बोर्ड, 42 वर्षों का रिकॉर्ड हुआ डिजिटाइज
Bihar Board: BSEB कार्यालय में 200 टीबी क्षमता का अत्याधुनिक डेटा सेंटर तैयार हो चुका है. 2018 से 2025 तक 11वीं में 96 लाख से अधिक छात्रों का हुआ एडमिशन, सभी डेटा का सुरक्षित प्रोसेसिंग की जा रही है.
मुख्य बातें
Bihar Board: पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB) की ओर से वर्ष 1983 से 2025 तक के मैट्रिक और इंटर के सभी रिकॉर्ड को डिजिटल रूप में सुरक्षित किया गया है. इससे दस्तावेजों की सुरक्षा के साथ-साथ पारदर्शिता और जवाबदेही भी सुनिश्चित हुई है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बोर्ड पेपरलेस की ओर कदम बढ़ा दिया है.
इआरपी सिस्टम लागू
इ-ऑफिस के माध्यम से फाइल मूवमेंट, कंप्यूटरीकृत रिकॉर्ड रूम और ऑफलाइन-ऑनलाइन दोनों मोड में दस्तावेज संधारण की व्यवस्था लागू की गयी है. इससे मैनुअल प्रक्रिया लगभग समाप्त हो चुकी है. बोर्ड में एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (इआरपी) सिस्टम लागू कर अकादमिक, लेखा-वित्त, मानव संसाधन, विधि, सतर्कता, शिकायत निवारण और सामग्री प्रबंधन जैसे कार्य पूरी तरह कंप्यूटरीकृत कर दिये गये हैं.
सॉफ्टवेयर आधारित परीक्षा प्रणाली पर मुहर
आनंद किशोर ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा अपनायी गयी डिजिटल और तकनीकी व्यवस्थाओं को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिल गयी है. समिति को रिकॉर्ड प्रबंधन, सूचना सुरक्षा और गुणवत्ता प्रबंधन के लिए तीन आइएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किये गये हैं. समिति ने 200 टेराबाइट क्षमता वाला अत्याधुनिक डेटा सेंटर स्थापित किया है, जिसे लगातार विस्तार दिया जा रहा है. इसके माध्यम से छात्रों के रिकॉर्ड और बोर्ड के विभिन्न सॉफ्टवेयर सुरक्षित रखे जा रहे हैं. प्री और पोस्ट एग्जाम सॉफ्टवेयर लागू है. परीक्षा से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म, इ-एडमिट कार्ड और ऑनलाइन शुल्क संग्रह की व्यवस्था है. वहीं, परीक्षा के बाद रिजल्ट प्रोसेसिंग पूरी तरह सॉफ्टवेयर आधारित है.
ओएफएसएस से 96 लाख छात्रों का नामांकन
वर्ष 2018 से लागू ओएफएसएस के माध्यम से अब तक 96 लाख से अधिक छात्रों ने 11वीं कक्षा में ऑनलाइन नामांकन कराया है. इन सभी का डेटा समिति द्वारा सुरक्षित रूप से संधारित किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि परीक्षा प्रणाली में नवाचारों के लिए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा
