एडमिशन का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध
जंदाहा थाना क्षेत्र के एक गांव के एक छात्रा को बीसीए में अपने परिचित कॉलेज में नामांकन करने के बहाने पटना ले जाकर दो युवकों के जबरन शारीरिक संबंध बनाने व घटना का वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है. घटना विगत 10 अक्टूबर की बतायी जा रही है. इस मामले में पीड़िता की मां ने दोनों युवक के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी करायी गयी है.
जंदाहा. जंदाहा थाना क्षेत्र के एक गांव के एक छात्रा को बीसीए में अपने परिचित कॉलेज में नामांकन करने के बहाने पटना ले जाकर दो युवकों के जबरन शारीरिक संबंध बनाने व घटना का वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है. घटना विगत 10 अक्टूबर की बतायी जा रही है. इस मामले में पीड़िता की मां ने दोनों युवक के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी करायी गयी है. प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की जांच और कार्रवाई में जुट गयी है. प्राथमिकी में जंदाहा थाना के मलाही निवासी मोहम्मद आफताब के पुत्र साजिद राजा एवं मोहम्मद नासिर के पुत्र मोहम्मद इम्तियाज उर्फ साहिल को नामजद आरोपित बनाया गया है. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि उनकी 20 वर्षीय पुत्री ने बताया कि बीते 10 अक्टूबर को जब वह बीसीए में एडमिशन कराने हाजीपुर गयी थी, उसी दौरान दोनों आरोपित युवक उसका एडमिशन पटना के एबीसी कॉलेज में अपने जान पहचान वाले से बात करके कराने का झांसा देकर पटना ले गये. वहां पर दोनों युवकों ने उसके साथ बारी-बारी से जबरन शारीरिक संबंध बनाया. उसके मना करने के बावजूद दोनों युवकों ने अपने-अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया. बताया गया है कि अपनी पुत्री द्वारा घटना की जानकारी दी जाने पर जब वह दोनों युवक के घर के लोगों को इसकी शिकायत करने गयी तो उन लोगों ने गाली-गलौज किया. वहीं दोनों आरोपित युवक वीडियो वायरल करने एवं जान से मारने की धमकी देने लगे. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
