hajipur news. श्राद्ध कार्यक्रम से लौट रहे बुजुर्ग की ऑटो पलटने से मौत

मृतक की पहचान सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के कोटिया प्राण राय गांव के ख्याली राय के 70 वर्षीय पुत्र हरेंद्र राय के रूप में की गयी

हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के मदारपुर चौक के समीप गुरुवार की सुबह अनियंत्रित होकर ऑटो के पलटने से सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. लोगों ने घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची सदर थाने की पुलिस बुजुर्ग को सदर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के कोटिया प्राण राय गांव के ख्याली राय के 70 वर्षीय पुत्र हरेंद्र राय के रूप में की गयी.

मृतक के परिजन राकेश कुमार ने बताया कि हरेंद्र अपने बेटे के साढ़ू कमलेश्वर राय के यहां श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हरौली आये थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद गुरुवार की सुबह अपने घर के लिए ऑटो से निकले थे. इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में ऑटो सवार हरेंद्र राय गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. लोगों को जुटते देख ऑटो चालक ऑटो सड़क पर छोड़ कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घायल बुजुर्ग को सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. सदर अस्पताल में हरेंद्र राय का शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.

बहू ने कराया मामला दर्ज

थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव के समीप ऑटो पलटने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन के बाद ऑटो को जब्त कर थाने ले आयी. मृतक की बहू सेना देवी ने टेंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष, सदर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SHEKHAR SHUKLA

SHEKHAR SHUKLA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >