सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना पर जिलास्तरीय बैठक
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता डीएम वर्षा सिंह ने किया. बैठक का संचालन उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया.
हाजीपुर. प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता डीएम वर्षा सिंह ने किया. बैठक का संचालन उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया. बैठक में प्रखंडों से प्राप्त मॉडल सोलर विलेज के बीच आपसी प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया. प्रतियोगिता आयोजन की जिम्मेदारी विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, ब्रेडा, जीविका, अग्रणी बैंक तथा पंचायत सचिव की अध्यक्षता में गठित विलेज टास्क फोर्स को सौंपी गई. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रखंडों से प्राप्त सोलर माडल में से सर्वश्रेष्ठ एक गांव का चयन जिला स्तरीय समन्वय समिति द्वारा किया जाएगा. इसके लिए सभी एजेंसियां मिलकर व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगी और विलेज टास्क फोर्स सक्रिय भूमिका निभायेंगी. एक माह की अवधि पूर्ण होने पर प्राप्त आवेदनों की संख्या तथा सर्वाधिक सोलराइज्ड गांव के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा. बैठक में कई दिशा-निर्देश जारी किए गए और संबंधित अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
