भू विवाद समाधान कैंप से जिले भर से आये 282 लोगों ने दिये आवेदन

हाजीपुर समाहरणालय परिसर में शुक्रवार को जिला स्तरीय भू विवाद समाधान कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का उद्घाटन हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, डीएम यशपाल मीणा व एसपी ललित मोहन शर्मा ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 10:40 PM

हाजीपुर.

हाजीपुर समाहरणालय परिसर में शुक्रवार को जिला स्तरीय भू विवाद समाधान कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का उद्घाटन हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, डीएम यशपाल मीणा व एसपी ललित मोहन शर्मा ने किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि भू विवाद समाधान शिविर का मकसद विवादों का समाधान करना तो है ही, साथ ही रैयतों और आम जनता को यह जानकारी देना भी है कि ऐसे मामलों में सर्वप्रथम प्रत्येक शनिवार को थाने में होने वाले शिविर में जाएं, जहां अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष समाधान निकालने की कोशिश करते हैं. यदि वहां समाधान न मिले, तो डीसीएलआर के पास जाएं, फिर एसडीएम के पास जाएं. आवश्यकता पड़ने पर आमजन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से भी मिल सकते हैं.डीएम ने कहा कि आमलोगों की शिकायतों और समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है. उन्होंने बताया कि मार्च महीने में जिले की सभी 278 पंचायतों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जहां ग्राम स्तर पर ही समस्याओं का निवारण किया जाएगा. कहा कि जिला प्रशासन जल्द ही इसका एक कैलेंडर जारी करेगा, जिसमें यह उल्लेख रहेगा कि किस दिन किस पंचायत में शिविर आयोजित होगा. उन्होंने कहा कि जिले में हाल ही में एडीएम (निगरानी) का पद सृजित किया गया है. आमलोग 77177 23220 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

भू समाधान शिविर में परिमार्जन, दाखिल-खारिज, ऑनलाइन जमाबंदी, दखल कब्जा, लगान निर्धारण, जमाबंदी सुधार और मापी आदि से संबंधित कुल 282 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें हाजीपुर अनुमंडल से 205 आवेदन, महुआ अनुमंडल से 58 आवेदन और महनार अनुमंडल से 19 आवेदन प्राप्त हुए. शिविर में सबसे अधिक दाखिल-खारिज से संबंधित 90 आवेदन मिले. डीएम ने सभी आवेदनों को संबंधित अनुमंडलों के एसडीएम को यह निर्देश देते हुए सौंपा कि वे त्वरित जांच कर समाधान करें और रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें. शिविर में अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार सहित सभी अनुमंडलों के एसडीएम, डीसीएलआर, अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है