Guest House: बिहार के गया जी में बना पहला जजेज गेस्ट हाउस, न्यायाधीशों को मिलेगी ये सुविधाएं
Guest House: गया जी में न्यायिक पदाधिकारियों के लिए यह पहला जजेज गेस्ट हाउस है, जिसे अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है. इसके निर्माण से बाहर से आने वाले न्यायाधीशों को ठहरने में सहूलियत मिलेगी और न्यायिक कार्यों के संचालन में भी सुविधा होगी.
मुख्य बातें
Guest House: गया जी. शहर की एपी कॉलोनी स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय के बगल में न्यायाधीशों के लिए निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आलीशान जजेज गेस्ट हाउस का उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआइ) जस्टिस सूर्यकांत ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. समयाभाव के कारण सीजेआइ गया जी नहीं पहुंच सके. उद्घाटन के अवसर पर गया के निरीक्षी न्यायाधीश सत्यव्रत वर्मा उपस्थित रहे. इस दौरान गया के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश मदन किशोर कौशिक सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार भी शामिल हुए.
अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित
बताया गया कि गया जी में न्यायिक पदाधिकारियों के लिए यह पहला जजेज गेस्ट हाउस है, जिसे अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है. इसके निर्माण से बाहर से आने वाले न्यायाधीशों को ठहरने में सहूलियत मिलेगी और न्यायिक कार्यों के संचालन में भी सुविधा होगी. गयाजी के महत्व और यहां देश के तमाम राज्यों से आनेवाले न्यायाधीशों के लिए इस गेस्ट हाउस का निर्माण कराया गया है.
समय की कमी के कारण नहीं आये सीजेआइ
सीजेआइ के संभावित गया जी आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सुबह से ही अलर्ट मोड में रहा. एयरपोर्ट से लेकर महाबोधि मंदिर, विष्णुपद मंदिर और जजेज गेस्ट हाउस के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये थे. जिलाधिकारी शशांक शुभंकर स्वयं विभिन्न स्थलों का निरीक्षण करते रहे और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के लगातार संपर्क में बने रहे.
इन सुविधाओं से लैस है जजेज गेस्ट हाउस
- एक प्रेसिडेंशियल सुइट
- 10 सुइट कमरे
- 10 एकल सुइट
- जिम, डाइनिंग हॉल
- वेटिंग एरिया
- गार्डन, वाहनों की पार्किंग
- वाइ-फाइ सुविधा
- समुचित प्रकाश व्यवस्था
- आरामदेह बिस्तर
Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश
