बेतिया में पोते की मौत का सदमा नहीं सह पाई दादी, एक ही परिवार से उठी 2 अर्थियां

बेतिया: जिले के वाल्मीकिनगर थाना में रहने वाले राजकुमार की मौत की खबर उसकी दादी नहीं पाई और उसने भी दम तोड़ दिया. दिल को दहलादेने वाली इस घटना को जिसने भी सुना उसकी आंखे नम हो गई. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है.

By Prashant Tiwari | September 18, 2025 5:18 PM

बेतिया जिले के वाल्मीकिनगर से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां अपने पोते की मौत का सदमा दादी सह नहीं पाई और जब घर वाले पोते के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए ले गए थे. उसी वक्त दादी ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

पोते की मौत का सदमा नहीं सह पाई दादी  

दिल को दहलाने वाली यह घटना वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत संतपुर सोहरिया पंचायत के सोहरिया भठवा टोला में बुधवार को घटी. यहां का रहने वाला 30 वर्षीय राजकुमार मांझी की मौत मछली पकड़ने के दौरान पानी में डूबने से हो गई, वहीं उसके मौत के सदमे में उसकी 60 वर्षीय दादी कुसमी देवी ने भी दम तोड़ दिया. 

पानी में डूबने से हुई राजकुमार की मौत

राजकुमार मांझी जो मिर्गी रोग से पीड़ित था. मूसलाधार बारिश के दौरान मछली पकड़ने के लिए गांव से सटे सरेह में जाल लेकर गया था. इस बीच बिजली की गड़गड़ाहट से उन्हें मिर्गी का झटका आ गया और वे पानी में गिर गया. बेहोशी की हालत में डूबने से उसकी मौत हो गई. राजकुमार की शादी तीन साल पहले संध्या देवी से हुई थी और दो बेटियां और एक बेटा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दादी पोते का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार 

राजकुमार की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. उनकी दादी कुसमी देवी इस दुख को सह नहीं सकीं. पहले वे अवाक रह गईं, फिर जब परिवार के लोग दाह संस्कार के लिए श्मशान गए, उसी दौरान घर से खबर आई कि कुसमी देवी का भी निधन हो गया है. गुरुवार सुबह परिवार ने राजकुमार के साथ-साथ कुसमी देवी का भी अंतिम संस्कार किया.  

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं लालू और राहुल, बेगूसराय में बोले अमित शाह