Gopalganj News : श्रीपुर में संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत
श्रीपुर थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव में शुक्रवार की देर रात संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की मौत हो गयी. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. युवक दुलारपुर गांव निवासी जयराम राम का पुत्र रामू कुमार राम बताया गया है.
फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव में शुक्रवार की देर रात संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की मौत हो गयी. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक युवक दुलारपुर गांव निवासी जयराम राम का 28 वर्षीय पुत्र रामू कुमार राम बताया जाता है. परिजनों ने बताया कि मृतक रामू राम भोजन करने के बाद सोने के लिए चला गया. कुछ देर बाद उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. देखते-ही-देखते तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी. आनन-फानन में उसे सीएचसी, फुलवरिया में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि जब घटना हुई उस समय उसकी दूसरी पत्नी पूनम देवी साथ में थी, जबकि दूसरी पत्नी रीमा देवी गोरखपुर इलाज करने के लिए गयी थी. मृतक रामू राम की दोनों पत्नियों से एक लड़का तथा दो लड़कियां हैं, जिनका रो-रो कर बुरा हाल है. संदेहास्पद स्थिति में मौत की सूचना मिलते ही श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी पुलिस बल के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंची, जहां मामले की जांच-पड़ताल कर परिजनों से घटना की जानकारी ली. वहीं, मौत के बाद मां ममता देवी, पिता जय राम राम, पहली पत्नी रीमा देवी दूसरी पत्नी पूनम देवी छोटा भाई भोला कुमार तथा कार्तिक कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है. मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र राम मृतक के घर पर पहुंच कर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते सरकार की ओर से मिलने वाले आवश्यक सहयोग दिलवाने का भरोसा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
