विश्वंभरपुर में छापेमारी में शराब माफिया समेत दो गिरफ्तार, जेल, गिरफ्तार अमरजीत यादव पर दर्ज हैं आधा दर्जन मामले
सासामुसा. विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष हेमंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान एक शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब माफिया थाना क्षेत्र के सिसवा गांव का अमरजीत यादव है.
सासामुसा. विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष हेमंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान एक शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब माफिया थाना क्षेत्र के सिसवा गांव का अमरजीत यादव है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में वह पकड़ में आ गया. इनके ऊपर आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि अमरजीत यादव पर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के मामलों समेत आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. उधर, पुलिस ने शराब के मामले में फरार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के बलिवन रायमल गांव का मुन्ना सहनी हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस बहुत दिनों से इसकी तलाश कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
