बिहार की सभी बहनों के लिए माई बहिन मान योजना लायेगा राजद
राजद महागठबंधन के साथ मिलकर इस बार बिहार की गद्दी से भाजपा-जदयू को उखाड़ फेंकेगा. राजद के एक-एक कार्यकर्ता लड़ेंगे और जीतेंगे को अपना मूल मंत्र मानकर मैदान में उतरेंगे.
गोपालगंज. राजद महागठबंधन के साथ मिलकर इस बार बिहार की गद्दी से भाजपा-जदयू को उखाड़ फेंकेगा. राजद के एक-एक कार्यकर्ता लड़ेंगे और जीतेंगे को अपना मूल मंत्र मानकर मैदान में उतरेंगे. उक्त बातें पूर्व मंत्री व विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने दिघवा दुबौली में आयोजित सामाजिक न्याय परिचर्चा को संबोधित करते हुए कहीं. श्री यादव ने कहा कि आज पूरे बिहार में अपराध, भ्रष्टाचार, लूटखसोट, चोरी, छिनतई, बलात्कार चरम पर है. भ्रष्टाचार का आलम इतना बढ़ गया है कि थाना, प्रखंड, अंचल कार्यालय में बिना सरकारी बाबू को चढ़ावा चढ़ाये एक भी कार्य नहीं होता. बैकुंठपुर में विधायक प्रेमशंकर यादव ने कहा कि वर्तमान नीतीश सरकार से बिहार की जनता पूरी तरह ऊब गयी है. अपराधियों के आगे पूरी बिहार सरकार नतमस्तक हो गयी है. राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने तेजस्वी यादव के 17 माह के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि अपने छोटे से कार्यकाल में हमारे नेता ने जो ऐतिहासिक कार्य किया, उसकी चर्चा पूरे विश्व में हुई. उन्होंने कहा कि राजद का विजन है कि हमारी सरकार बनने के बाद बिहार की सभी बहनों को ””माई बहिन मान योजना”” के तहत प्रत्येक माह ढाई हजार रुपये दिये जायेंगे. कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव संजय ठाकुर ने संगठन, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमार राय ने चुनाव अभियान के मुख्य बिंदु, महिला राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता भारती ने चुनावी प्रबंधन तथा युवा राजद नेता अमरेन्द्र कुमार ने सोशल मीडिया तथा अन्य डिजिटल माध्यम से दल के प्रचार-प्रसार पर विस्तार से अपनी बातें रखीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
