दो बच्चों के साथ मां अगवा, तलाश में खाक छान रहे परिजन

गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के नंदलाल मठिया गांव से दो बच्चों के साथ उसकी मां को अगवा कर लेने का मामला सामने आया है.

By Sanjay Kumar Abhay | April 23, 2025 6:14 PM

गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के नंदलाल मठिया गांव से दो बच्चों के साथ उसकी मां को अगवा कर लेने का मामला सामने आया है. पत्नी व बच्चों को पाने के लिए परिवार के लोग खाक छान रहे हैं. इब्रहिम की पत्नी नूरजहां ने पुलिस कप्तान को आवेदन देकर अपील की है कि जुल्ली एवं उनके दो बच्चों तौफिक आलम उम्र 5 वर्ष 6 माह 2. रोहान आलम उम्र 2 वर्ष 6 माह को अगवा कर लिया गया है. जुल्ली एवं उनके दोनों बच्चों को किडनैप कर लिया गया है. जुल्ली ने 1.20 लाख रुपये के गहने व 50 हजार नकद भी ले गयी है. इसकी सूचना कुचायकोट थाने को 14 अप्रैल को भी दी जा चुकी है. पीड़ित को एसपी ने कार्रवाई का दिया भरोसा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है