मांझा के छात्र की यूपी में सड़क हादसे में गयी जान, शव आते ही मचा कोहराम
मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के भवानीगंज गांव निवासी एक छात्र की मौत उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद जिले में सड़क हादसे में हो गयी.
मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के भवानीगंज गांव निवासी एक छात्र की मौत उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद जिले में सड़क हादसे में हो गयी. शनिवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी थी. मृतक भवानीगंज गांव निवासी जितेंद्र पटेल का पुत्र पवन कुमार था. मृतक का शव रविवार को जब उसके पैतृक गांव पहुंचा, तो घर में कोहराम मच गया. शव देखते ही स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, वहीं पूरे गांव का माहौल शोकाकुल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मृतक के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया. गांव में हर आंख नम थी और लोग परिवार के दुख में सहभागी बने. जानकारी के अनुसार पवन कुमार तीन दिन पूर्व बाइक से उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद जिले घूमने गया था. इसी दौरान सड़क पर अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस दुखद घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक मंजीत कुमार सिंह सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस दुःख की घड़ी में वे परिवार के साथ खड़े हैं. विधायक ने परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा भी दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
