मांझा के भैसही गांव से शुरू हुआ ‘आपका विधायक-आपके द्वार’ कार्यक्रम
मांझा. आपका विधायक-आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को मांझा प्रखंड के भैसही गांव से की गयी.
मांझा. आपका विधायक-आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को मांझा प्रखंड के भैसही गांव से की गयी. विधायक मंजीत कुमार सिंह ने पहले ही प्रत्येक गांव में जाकर लोगों की समस्याएं सुनने और उनके समाधान का भरोसा दिया था. इसी क्रम में कार्यक्रम का शुभारंभ भैसही गांव में किया गया, जहां वार्ड संख्या दो के आधे हिस्से, वार्ड तीन, चार, पांच तथा वार्ड छह के आधे हिस्से के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे. कार्यक्रम की सूचना पर सैकड़ों महिलाएं अहले सुबह मंदिर परिसर में एकत्र हो गयीं और कड़ाके की ठंड के बावजूद विधायक के आने का इंतजार करती रहीं. करीब दोपहर 12 बजे विधायक के पहुंचते ही सैकड़ों पुरुष भी अपने-अपने वार्ड के साथ कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित हो गये. ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष आवास योजना, नाली-गली योजना, वृद्धावस्था पेंशन, चंवर से जलनिकासी, धमई नदी से जुड़ीं समस्याओं सहित कई स्थानीय मुद्दे उठाये. विधायक ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना, उनका संज्ञान लिया और जल्द से जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज और डिग्री कॉलेज खोलने की भी मांग रखी. इस पर विधायक ने कहा कि प्रयास जारी हैं और यदि परिस्थितियां अनुकूल रहीं, तो क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज तथा डिग्री कॉलेज की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा विधायक ने वार्ड सदस्यों को संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिये. कार्यक्रम में ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए उम्मीद जतायी कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
