पड़ोसियों ने दरवाजे पर बैठी वृद्धा को मारपीट कर किया जख्मी
भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसई गांव में अपने दरवाजे पर बैठी महिला को पड़ोसियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया.
भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसई गांव में अपने दरवाजे पर बैठी महिला को पड़ोसियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. मामले में पीड़िता के बयान पर स्थानीय थाने में आठ नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी वाल्मीकि वर्णवाल की पत्नी नमस्ते देवी ने आरोप लगाया है कि मैं अपने दरवाजे पर बैठी हुई थी. घर के सभी पुरुष सदस्य दुकान पर थे. इसी बीच गांव के विजय वर्णवाल, माधव प्रसाद, राघव प्रसाद, अभय वर्णवाल, अनूप कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार और आशीष कुमार एक राय कर मेरे दरवाजे पर पहुंचे और मुझे मारपीट कर जख्मी कर दिया. साथ ही गले से सोने का लॉकेट और ₹10 हजार रुपये छीन लिये. मामले में पुलिस पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
