Gopalganj News : आस्था के जल से आज नहायेंगे भोले बाबा, श्रद्धालु मांगेंगे आशीर्वाद, उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाब
Gopalganj News : शहर से लेकर ग्रामीणों इलाकों तक महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर सज-धज कर तैयार हैं. शहर के जादोपुर रोड, सिनेमा रोड, थावे रोड, पुलिस लाइन समेत अन्य जगहों पर स्थित शिव मंदिरों की सजावट देखते बन रही है.
गोपालगंज. शहर से लेकर ग्रामीणों इलाकों तक महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर सज-धज कर तैयार हैं. शहर के जादोपुर रोड, सिनेमा रोड, थावे रोड, पुलिस लाइन समेत अन्य जगहों पर स्थित शिव मंदिरों की सजावट देखते बन रही है.
जलाभिषेक कर मांगेंगे सुख और समृद्धि
उधर, बरौली, बैकुंठपुर, सिधवलिया, भोरे, हथुआ, कुचायकोट, मांझा, विजयीपुर, फुलवरिया, सदर, उचकागांव, पंचदेवरी, कटेया समेत सभी प्रखंडों के अलावा अन्य जगहों पर भी शिव मंदिर की शोभा को लोग अपलक निहार रहे हैं. बुधवार को महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना व जलार्पण को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा. श्रद्धालुओं की आस्था के जल से भोले बाबा आज खूब नहायेंगे. बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक कर श्रद्धालु परिवार की खुशहाली व सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगेंगे.
अहले सुबह से ही उमड़ेंगे श्रद्धालु
श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, भांग, धतूरे, फूल, फल, दूध समेत अन्य पूजन सामग्री की व्यवस्था कर ली है. अहले सुबह से ही श्रद्धालु शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में उमड़ेंगे. शिव मंदिरों के पास पूजन सामग्री की अस्थायी दुकानें सजा ली गयी हैं. वहीं, मेले की तैयारी भी की गयी है. उधर, महाशिवरात्रि पर शांति व सुरक्षा को पुलिस प्रशासन ने भी इंतजाम किये हैं. कई शिव मंदिरों के पास अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस की तैनाती दिखी.
बुद्धादित्य और त्रिग्रही योग के साथ श्रवण नक्षत्र में महाशिवरात्रि
गोपालगंज. महाशिवरात्रि 26 फरवरी को श्रवण नक्षत्र सुबह से लेकर शाम 5:08 बजे तक प्रभावी रहेगा. इसी दिन मकर राशि के चंद्रमा की साक्षी में सूर्य, बुध व शनि की युति कुंभ तीनों कुंभ राशि में विराजमान होंगे. सूर्य व शनि पिता पुत्र हैं और सूर्य शनि की राशि कुंभ में रहेंगे. ऐसे में बुद्धादित्य योग, त्रिग्रही योग का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा महाशिवरात्रि के दिन शिव योग और परिध योग का संयोग बन रहा है. यह योग सफलता और समृद्धि का प्रतीक है.
भव्य ढंग से सजा मीरगंज स्टेशन रोड में औघड़दानी शिव का दरबार
उचकागांव. महाशिवरात्रि को लेकर मीरगंज के स्टेशन रोड स्थित बाबा भोलेनाथ का दरबार भव्य तरीके से सजाया गया है. औघड़दानी शिव मंदिर की सजावट के लिए बनारस, कोलकाता, बेंगलुरु और पटना से गेंदा, गुलाब, अकवन, चमेली के अलावे विभिन्न प्रकार के सुगंधित और सजावटी फूलों को मंगवाया गया है. इसको लेकर औघड़दानी न्यास समिति के द्वारा सजावट के कलाकारों को भी बुलाया गया है, जिनके द्वारा मंदिर के बाहरी और भीतरी भाग को सजाया गया है.
मांझा व फुलवरिया के प्राचीन शिव मंदिरों को भक्तों ने फूलों से सजाया
फुलवरिया/ मांझा. प्रखंड क्षेत्र में महाशिवरात्रि को लेकर दर्जनों प्राचीन शिव मंदिर सज-धज कर तैयार हैं. प्रखंड के शिव मंदिरों को साफ-सफाई कर आकर्षक रंग-रोगन के बाद जगह जगह मेले की तैयारी अंतिम चरण में है. बथुआ बाजार, कोयला देवा, गणेश डूमर, रामपुर, फुलवरिया, माड़ीपुर, दीवान परसा सहित अन्य गांवों में स्थित शिव मंदिर में मंगलवार से ही भजन, पूजा व सत्संग शुरू है. उधर, मांझा का प्राचीन शिवमंदिर सज-धज कर तैयार है. आज श्रद्धालु उमड़ेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
