Gopalganj News : पुलिस ने परिवार को टूटने से बचाया, पति-पत्नी में सुलह कराकर भेजा घर
Gopalganj News : पुलिस ने पति-पत्नी के बीच उपजे विवाद का सुलझा कर एक परिवार को टूटने से बचा लिया तथा उनके बीच सुलह कराकर, दोनों को समझाकर घर भेजा.
बरौली. पुलिस ने पति-पत्नी के बीच उपजे विवाद का सुलझा कर एक परिवार को टूटने से बचा लिया तथा उनके बीच सुलह कराकर, दोनों को समझाकर घर भेजा.
खुशी से रो पड़े पति और पत्नी
मामला सुलझने के बाद दोनों पति-पत्नी खुशी से थाने में ही रो पड़े. मामला थाना क्षेत्र के संड़ार गांव का था, जहां के मुन्ना महतो, अपनी पत्नी लालती देवी से मारपीट करते रहते थे. वर्षों से दोनों पति-पत्नी के बीच के रिश्ते में दरार थी. मामले को लेकर पत्नी लालती देवी ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी.
महिला पुलिस राजनंदिनी ने गलतफहमियों को किया दूर
आवेदन पर महिला पुलिस राजनंदिनी ने मुन्ना महतो को थाने बुलवाया तथा दोनों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा दोनों के बीच जो गलतफहमियां थीं, उन्हें दूर किया. दोनों पति-पत्नी ने महिला पुलिस अधिकारी के समझाने पर उनकी बात को समझा तथा भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं होगा, ऐसी हामी भरी. करीब तीन वर्षों बाद दोनों पति-पत्नी ने एक-दूसरे की ओर प्यार से देखा, तो उनकी आंखों से बरबस ही खुशी के आंसू निकल पड़े तथा महिला पुलिस अधिकारी को धन्यवाद कहते हुए एक-दूसरे का हाथ पकड़कर अपने घर वापस लौट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
