Gopalganj News : कुंभ के लिए फैला भ्रम कि पीएम ने ट्रेनों को किया फ्री, बगैर टिकट के ट्रेन में सवार होने के लिए मारामारी
Gopalganj News : पूर्वोत्तर रेलवे के थावे से महाकुंभ जाने के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन दो फरवरी से हो रहा है. स्पेशल ट्रेनें भी टाइम से नहीं पहुंच पा रही हैं.
थावे. पूर्वोत्तर रेलवे के थावे से महाकुंभ जाने के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन दो फरवरी से हो रहा है. स्पेशल ट्रेनें भी टाइम से नहीं पहुंच पा रही हैं. ट्रेन सं- 05101 शाम 7:40 बजे, तो दूसरी ट्रेन सं- 05101 रात के 10:40 बजे रवाना होने का शेड्यूल तय है. इन ट्रेनों से प्रतिदिन लगभग नौ हजार यात्री सवार होकर कुंभ जा रहे हैं. थावे से बुकिंग का स्टेटस पता करने पर स्पष्ट हुआ कि महज 15 सौ यात्रियों ने ही कुंभ के लिए टिकट लिया. यानी 75 सौ यात्री फ्री में कुंभ में पुण्य अर्जित करने के लिए गये.
स्पेशल ट्रेन मिलने की उम्मीद में उमड़ रही बेतहाशा भीड़
यात्रियों में एक भ्रम फैला दिया गया है कि मोदी जी ने कुंभ जाने के लिए टिकट फ्री कर दिया है. फ्री में टिकट व स्पेशल ट्रेन मिलने की उम्मीद में बेतहाशा भीड़ स्टेशन पर पहुंच रही है. लोग अपनी जान की परवाह किये बगैर ट्रेन के आने के साथ ही पहले बैठने के लिए मारामारी जैसे हालत पैदा कर दे रहे हैं. रेल पुलिस व जीआरपी के जवान कई बार लाचार हो जा रहे हैं. कुंभ यात्रा करने वाले 80 रुपये का टिकट तक नहीं ले पा रहे, जिससे यहां से और ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सके. ट्रेन के पहुंचते ही सीट के लिए पहले चढ़ने की होड़ में जान की परवाह तक नहीं कर रहे.
मंगलवार को देर शाम तक नहीं पहुंची स्पेशल ट्रेन
स्पेशल ट्रेन के विलंब से आने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन सोमवार की शाम एक पहुंची. इसमें लगभग पांच हजार यात्री रवाना हुए. वहीं मंगलवार की शाम तक ट्रेन पहुंची ही नहीं थी. रात भर ट्रेन आने का इंतजार कर रहे यात्रियों को सुबह छपरा जाने वाली सवारी गाड़ी से स्टेशन मास्टर ने जीआरपी व आरपीएफ के जवानों के सहयोग ये रवाना करा दिया. इसके बाद भी तीन हजार से अधिक यात्री स्पेशल ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. ट्रेन आने का राह देखते दिखे. कुंभ में स्नान कर सभी पाप धूल जाने की उम्मीद लेकर स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे.एक और स्पेशल ट्रेन के लिए विभाग ने भेजा प्रस्ताव
थावे से झूसी जाने के लिए एक और स्पेशल ट्रेन को बढ़ाने का प्रस्ताव रेलवे के स्थानीय प्रशासन ने डीआरएम कार्यालय को भेजा है. कुंभ जाने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 28 फरवरी तक के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की जरूरत बताया गया है. उम्मीद है कि बुधवार तक रेलवे ठोस निर्णय ले.बगैर टिकट यात्रा दंडनीय अपराध होने के बाद भी लोग नहीं ले रहे टिकट
इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि कुंभ जाने वाली स्पेशल ट्रेन वहीं से विलंब चलने के कारण थावे जंक्शन पर भी विलंब से पहुंच रही है. शाम तीन बजे बनारस स्टेशन पर ट्रेन थी. लोगों की परेशानी को देखते हुए छपरा जाने वाली ट्रेन से छपरा भेजवा दिया. उसके बाद भी भीड़ है. ट्रेन के आने का इंतजार है. लेकिन यात्री टिकट नहीं ले रहे. बगैर टिकट के यात्रा अपराध होने के बाद भी कुंभ यात्री नहीं मान रहे. लगातार अनाउंस भी करा रहे. उसके बाद भी टिकट की बिक्री नहीं बढ़ रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
