24 घंटे में जिला पुलिस ने कई अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, सभी जेल भेजे गये
गोपालगंज. पुलिस द्वारा बीते 24 घंटे के भीतर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर कई अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
गोपालगंज. पुलिस द्वारा बीते 24 घंटे के भीतर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर कई अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध नियंत्रण एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गयी. नगर थाना क्षेत्र से कररिया निवासी संजय कुमार को अवैध शराब मामले में गिरफ्तार किया गया. वहीं गोपालपुर थाना क्षेत्र से विक्रमपुर निवासी वीरेश राम को भी शराब से जुड़े मामले में हिरासत में लिया गया. कटेया थाना क्षेत्र में शराब सेवन के आरोप में खलगा, अनरपटी एवं रूपीबगही गांव के कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा कटेया थाना क्षेत्र से पडरिया निवासी सोनू यादव को अन्य आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया गया. मीरगंज थाना क्षेत्र से कुकुरभक्का निवासी रंजीत कुमार तथा सबेया निवासी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. मांझागढ़ थाना क्षेत्र से सहलादपुर निवासी सतन यादव एवं देवापुर मोहन सिंह टोला निवासी कलालुद्दीन को पुलिस ने हिरासत में लिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र में लाहपुर बत्तराहा निवासी सरिता देवी तथा गिरधर परसा निवासी जितेंद्र महतो को शराब से जुड़े मामलों में गिरफ्तार किया गया. महम्मदपुर थाना क्षेत्र से जगीराहा निवासी विद्यार्थी साह को गिरफ्तार किया गया. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से सिरसा माधोपुर निवासी रामु नट को पुलिस ने पकड़ा. वहीं कुचायकोट थाना क्षेत्र से भठवा टोला रामपुर माधोपुर एवं नयाटोला श्यामपुर निवासी दो अभियुक्तों को हथियार से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
