182 लीटर शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, दो बाइकें जब्त
गोपालगंज. जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 182 लीटर देसी व विदेशी शराब जब्त की है.
गोपालगंज. जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 182 लीटर देसी व विदेशी शराब जब्त की है. इस दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है तथा दो बाइकें भी पुलिस ने अपने कब्जे में ली हैं. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कररिया में छापेमारी कर अभियुक्त कररिया गांव के निवासी वशिष्ठ पटेल के पुत्र संजय कुमार को गिरफ्तार किया. उसके पास से 38 लीटर विदेशी शराब एवं 5 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. वहीं फुलवरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन चेकिंग के क्रम कोयलादेवा पिकेट के पास पुलिस ने दो बाइक के साथ 99 लीटर देसी शराब जब्त की. इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया. इसके अलावा महम्मदपुर थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने 40 लीटर चुलाई शराब बरामद की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
