हिस्से की जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

कटेया. कटेया थाना क्षेत्र के एक गांव में हिस्से की जमीन पर जबरन कब्जा करने और रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 31, 2025 7:14 PM

कटेया. कटेया थाना क्षेत्र के एक गांव में हिस्से की जमीन पर जबरन कब्जा करने और रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इस संबंध में कटेया गांव निवासी सरल प्रसाद ने थाने में लिखित आवेदन देकर तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित के अनुसार, उनके पिता तीन भाइयों में से एक हैं और बीएसएनएल पंजाब सर्किल से सेवानिवृत्त हैं. सेवानिवृत्ति के बाद परिवार खेती-बाड़ी कर जीवनयापन करना चाहता है, लेकिन उनके चाचा रामायण भगत तथा उनके पुत्र मुकेश कुमार और विकास कुमार उन्हें पैतृक जमीन पर रहने नहीं दे रहे हैं. आरोप है कि उक्त लोगों ने उनकी हिस्से की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है. सरल प्रसाद ने बताया कि जब कब्जा हटाने की बात कही गई तो आरोपितों ने न केवल इनकार किया, बल्कि गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गये. पीड़ित का यह भी आरोप है कि आरोपित जमीन खाली करने के बदले 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रहे हैं. इस मामले में पीड़ित द्वारा पूर्व में भी थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन आरोपितों ने कब्जा नहीं हटाया. अब ताजा आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है