थावे के पिठोरी गांव के पास पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
थावे. थावे थाना क्षेत्र के पिठोरी गांव के समीप बुधवार की सुबह पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी.
थावे. थावे थाना क्षेत्र के पिठोरी गांव के समीप बुधवार की सुबह पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक थावे थाना क्षेत्र के अमेठी खुर्द गांव के निवासी ठाकुर रावत गांव निवासी का पुत्र मंटू कुमार बताया गया है. परिजनों के अनुसार मंटू कुमार मछली का व्यवसाय करता था और किसी कार्य से बाइक से जा रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ. युवक की मौत की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही थावे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए भेज दिया है. वहीं दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ फरार चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
