दो कुख्यात अपराधी किये गये गिरफ्तार, हथियार और चोरी का सामान बरामद
कुचायकोट. कुचायकोट थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर कुचायकोट पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
कुचायकोट. कुचायकोट थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर कुचायकोट पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पहली गिरफ्तारी बटवा टोला रामपुर माधव से हुई, जहां टाइगर को पुलिस ने निरुद्ध किया. वहीं दूसरी गिरफ्तारी नया टोला श्यामपुर से की गई, जहां छोटू बाबू नट उर्फ गोलू पिता जुम्मा नट को पुलिस ने दबोच लिया. दोनों आरोपितों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद कसा कोर्ट भेज दिया गया है. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपितों के पास से कई आपत्तिजनक और चोरी के सामान बरामद किये हैं. इसमें एक कट्टा, एक कारतूस, एक ड्रिल मशीन, दो चाकू, 26 हजार नकद व अन्य चोरी से संबंधित सामग्री शामिल हैं. बरामद हथियारों से यह आशंका जताई जा रही है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात की तैयारी में थे. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है. विशेष रूप से छोटू बाबू नट उर्फ गोलू पर पहले से ही यूपी के सेवरही थाना में चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों के आरोप हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
