Gopalganj News : विस चुनाव को लेकर बीएलओ को नयी दिल्ली में आयोग देगा प्रशिक्षण

Gopalganj News : बिहार विधानसभा चुनाव के निमित्त डीएम की अध्यक्षता में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी का दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र सभागार में आयोजित किया गया.

By GURUDUTT NATH | March 20, 2025 10:15 PM

गोपालगंज. बिहार विधानसभा चुनाव के निमित्त डीएम की अध्यक्षता में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी का दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र सभागार में आयोजित किया गया. आगामी दिनों में सभी बीएलओ को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नई दिल्ली में भी दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना है. इसकी तैयारी के लिए 20 व 21 मार्च को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) का दो दिवसीय प्रशिक्षण सह मूल्यांकन सत्र 2025 का आयोजन किया गया.

प्रशिक्षण के साथ मूल्यांकन की हुई शुरुआत

इसमें प्रशिक्षण के साथ-साथ मूल्यांकन की शुरुआत हो गयी. सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. डीएम ने बताया कि पहली बार बीएलओ का प्रशिक्षण दिल्ली में होने वाला है. इसलिए यह आवश्यक है कि वे आयोग के सभी प्रावधानों और निर्देशों से भली-भांति अवगत हो जाएं. प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित बीएलओ को सभी महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये. सभी को अपने-अपने विस क्षेत्र की मतदाता सूची में कुल मतदाता, मतदाता लिंगानुपात, इपी रेशियो आदि की जानकारी अनिवार्य रूप से रखनी होगी. प्रशिक्षण में मुख्य निर्वाचन आयुक्त भी सभी बीएलओ से सीधे संवाद कर सकते हैं.

मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी के कार्य एवं दायित्वों की दी गयी जानकारी

प्रशिक्षण में उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी बीएलओ को मतदाता सूची के निर्माण, प्रपत्रों की जानकारी, अभिलेख संधारण, मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी के कार्य एवं दायित्वों पर विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुशांत कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है