मॉडल सदर अस्पताल में कई महत्वपूर्ण वार्डों को प्रथम तल पर किया गया शिफ्ट
गोपालगंज. मॉडल सदर अस्पताल में मरीजों को बेहतर और सुव्यवस्थित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सोमवार को अहम प्रशासनिक कदम उठाया गया.
गोपालगंज. मॉडल सदर अस्पताल में मरीजों को बेहतर और सुव्यवस्थित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सोमवार को अहम प्रशासनिक कदम उठाया गया. सिविल सर्जन डॉ वीरेन्द्र प्रसाद के दिशा निर्देश पर अस्पताल के ब्लड बैंक, आइसीयू वार्ड, पीकू वार्ड एवं टीकाकरण वार्ड को प्रथम तल में स्थानांतरित किया गया. इस बदलाव की जानकारी सदर अस्पताल के प्रबंधक जान महमद ने दी. प्रबंधक जान महमद ने बताया कि वार्डों के शिफ्ट किए जाने से मरीजों और उनके परिजनों को इलाज में सहूलियत मिलेगी. विशेषकर गंभीर मरीजों के इलाज में अब समन्वय और निगरानी और अधिक प्रभावी ढंग से की जा सकेगी. आइसीयू और पीकू वार्ड को एक ही तल पर लाने से डाॅक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ को आपात स्थिति में त्वरित सेवा देने में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक को प्रथम तल पर शिफ्ट करने से रक्त उपलब्धता की प्रक्रिया भी अधिक सुचारु हो सकेगी. आपातकालीन मामलों में अब समय की बचत होगी, जिससे मरीजों की जान बचाने में मदद मिलेगी. टीकाकरण वार्ड के स्थानांतरण से भी उपचार प्रक्रिया को व्यवस्थित किया गया है. सिविल सर्जन डॉ. वीरेन्द्र प्रसाद ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया है कि शिफ्टिंग के दौरान मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयी. अस्पताल प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि आने वाले दिनों में मॉडल सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किये जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
