कोईनी बाजार में मछली दुकानदार से मारपीट, चाचा व भतीजा हुए घायल
गोपालगंज. मांझा थाना क्षेत्र के कोईनी बाजार में मछली खरीदने को लेकर हुए विवाद में एक ग्राहक ने मछली दुकानदार चाचा व भतीजा के साथ जमकर मारपीट की.
गोपालगंज. मांझा थाना क्षेत्र के कोईनी बाजार में मछली खरीदने को लेकर हुए विवाद में एक ग्राहक ने मछली दुकानदार चाचा व भतीजा के साथ जमकर मारपीट की. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें चाचा की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घायलों में पैठानपट्टी टोला के निवासी स्वर्गीय अदालत बिन के पुत्र सुधीर बिन और उनके भतीजे प्रमोद प्रसाद शामिल हैं. जानकारी के अनुसार बाजार में मछली खरीदने के दौरान ग्राहक और दुकानदार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और ग्राहक ने दुकानदारों पर हमला कर दिया. मारपीट में दोनों को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आयीं. आसपास मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह स्थिति को शांत कराया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. वहां डाॅक्टर ने चाचा की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल दोनों का इलाज जारी है. पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने पर मामले की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. घटना के बाद बाजार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
