अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की रात्रि गश्ती तेज, सघन जांच अभियान जारी
गोपालगंज. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पर जिले में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के उद्देश्य से गोपालगंज पुलिस द्वारा लगातार रात्रि गश्ती अभियान चलाया जा रहा है.
गोपालगंज. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पर जिले में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के उद्देश्य से गोपालगंज पुलिस द्वारा लगातार रात्रि गश्ती अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक, एटीएम, बाजार एवं प्रमुख चौक-चौराहों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस टीमों द्वारा सघन वाहन जांच भी की जा रही है, जिसमें संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की बारीकी से जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रात्रि के समय चोरी, लूट एवं अन्य आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है. गश्ती दल द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों को आवश्यक निर्देश दिये जा रहे हैं. इस अभियान से आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है और अपराधियों में पुलिस का भय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
