गोपालगंज स्टेशन पर ट्रेन से गिरा युवक, हालत गंभीर, पटना रेफर
गोपालगंज. गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बाद में मौजूद लोगों और रेलवे कर्मियों की मदद से घायल युवक को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
गोपालगंज. गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बाद में मौजूद लोगों और रेलवे कर्मियों की मदद से घायल युवक को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घायल युवक की पहचान थावे थाने के विदेशी टोला गांव के निवासी ननद किशोर सोनी के पुत्र संदीप कुमार सोनी के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार संदीप कुमार सोनी ट्रेन में चढ़ने या उतरने के दौरान संतुलन बिगड़ने से उसका पैर फिसल गया, जिससे वह चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़ा. हादसे के बाद स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गयी. मौके पर मौजूद लोगों और रेलवे कर्मियों की मदद से घायल युवक को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया. डाॅक्टर के अनुसार युवक का पैर कट जाने से उसकी हालत लगातार नाजुक बनी रही. युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस और रेलवे प्रशासन मामले की जानकारी जुटा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
