Gopalganj News : दंगा से निबटने के लिए पुलिस का दंगा निरोध दस्ता हुआ तैयार, त्योहारों के मद्देनजर अलर्ट
Gopalganj News : गोपालगंज पुलिस अब उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आधुनिक हथियारों से लैस हो चुकी है. पुलिस के पास अब अश्रु गैस, टियर गन और एंटी रायट गन जैसे अत्याधुनिक उपकरण आ चुके हैं, जो उन्हें भीड़ से निबटने में मदद करेंगे.
गोपालगंज. गोपालगंज पुलिस अब उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आधुनिक हथियारों से लैस हो चुकी है. पुलिस के पास अब अश्रु गैस, टियर गन और एंटी रायट गन जैसे अत्याधुनिक उपकरण आ चुके हैं, जो उन्हें भीड़ से निबटने में मदद करेंगे. इन उपकरणों का उपयोग केवल मजिस्ट्रेट या पुलिस के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर ही किया जा सकता है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कार्रवाई उचित और वैध है.
पुलिस को टियर गन और एंटी रायट गन मिले
पुलिस को टियर गन और एंटी रायट गन मिल चुके हैं. पुलिस लाइन में इन हथियारों का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. इन हथियारों का प्रमुख उद्देश्य उत्पातियों को नियंत्रित करना है, जो भीड़ का सहारा लेकर अराजकता फैलाने का प्रयास करते हैं. इन अत्याधुनिक हथियारों के जरिये पुलिस को बड़ी मदद मिलेगी, खासकर त्योहारों जैसे होली के दौरान, जब ऐसी घटनाओं की संभावना अधिक होती है.पुलिस की योजना रैपिड एक्शन फोर्स जैसी बटालियन तैयार करने की है
एंटी रायट गन का इस्तेमाल पहले कश्मीर में पत्थरबाजों पर किया गया था और अब बिहार पुलिस में भी इसे उपद्रवियों से निबटने के लिए तैनात किया जायेगा. पैलेट गन और टियर गैस गन जैसी तकनीकें पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने और अराजकता फैलाने वालों की पहचान करने में सक्षम बनायेंगी. इसके अलावा, पुलिस की योजना रैपिड एक्शन फोर्स जैसी बटालियन तैयार करने की है, जो दंगों से निबटने में सक्षम हो.पुलिस हर स्तर पर तैयार : एसपी
पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने कहा कि गोपालगंज पुलिस हर स्तर से तत्पर है और सुरक्षा बनाये रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. पुलिस को और हाइटेक बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि किसी भी स्थिति से निबटा जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
