Gopalganj News : विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में ट्रेंड होंगे जिले के 25 बीएलओ

Gopalganj News : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जिला निर्वाचन विभाग के पदाधिकारियों और बूथ लेवल पदाधिकारियों यानी बीएलओ को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है.

By GURUDUTT NATH | March 24, 2025 10:06 PM

गोपालगंज. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जिला निर्वाचन विभाग के पदाधिकारियों और बूथ लेवल पदाधिकारियों यानी बीएलओ को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. इसको लेकर आयोग द्वारा नई दिल्ली में आगामी 26 व 27 मार्च को विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जायेगी. इसमें गोपालगंज जिले के छह विधासनसभा क्षेत्रों के कुल 25 बीएलओ शामिल होंगे. इसको लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन विभाग के तत्वावधान में उक्त राष्ट्रीय स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए जिले से चयनित बीएलओ की टीम स्लीपर बस में सवार होकर नई दिल्ली के लिए रवाना हुई.

डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने हरी झंडी दिखाकर बीएलओ की टीम को रवाना किया. बताया गया कि नई दिल्ली में चयनित बीएलओ को विधानसभा क्षेत्रों के लिए बननेवाली मतदाता सूची में पंजीकरण, मृत व दोहरी प्रविष्टि के नाम हटाने , फोटो व अन्य त्रुटियों को दूर करने के संबंध में आयोग के वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण देंगे, जिससे कि मतदाता सूची शुद्ध हो सके और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान का प्रतिशत बढ़ सके.

ये बीएलओ भेजे गये हैं प्रशिक्षण लेने के लिए

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नई दिल्ली में आयोजित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ अजय कुमार पटेल, दीनानाथ साह, दिनेश प्रसाद व शशिभूषण कुमार शामिल होंगे. बरौली विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ दुर्गेश राय, मनोज कुमार राम, अमित कुमार सिन्हा व उमेश कुमार शर्मा और गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ विनय कुमार, संजय कुमार शर्मा, मो. अली शेर व रामविनोद सिंह प्रशिक्षण लेंगे. इसके अलावा कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ मो. अमीरुद्दीन, हरेश कुमार दुबे, प्रशांत कुमार सिंह व छोटन कुमार, भोरे विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ अमोद कुमार, राधाकांत तिवारी, अशोक कुमार यादव, नन्हें कुमार सिंह और हथुआ विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ अताउल्लाह खान, धर्मवीर प्रसाद, अमित गुप्ता व जितेश कुमार सिंह प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल होंगे.

डीएम व दो इआरओ भी लेंगे ट्रेनिंग : आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय विशेष प्रशिक्षण में डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, एडीएम राजस्व सह इआरओ व हथुआ एसडीएम सह इआरओ भी शामिल होंगे. बीएलओ की टीम के नोडल अवर निर्वाचन पदाधिकारी, गोपालगंज सुशांत कुमार को बनाया गया है. इन्हें मतदाता सूची शुद्धीकरण सहित अन्य विषयों पर प्रशिक्षित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है