Gopalganj News : राजेंद्र नगर बस स्टैंड को विकसित करेगा नप, एक करोड़ का बजट पास

गोपालगंज नगर परिषद के वर्ष 2025- 2026 की बजट पर सभापति हरेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बोर्ड की सामान्य बैठक संपन्न हुई. शहर को स्मार्ट बनाने के लिए पार्षदों के अपना-अपना प्रस्ताव रखा. बजट पर विस्तार से चर्चा के साथ पार्षदों ने नगर परिषद की ओर से तैयार किये गये बजट को ध्वनिमत से पारित किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | March 29, 2025 9:12 PM

गोपालगंज. नगर परिषद के वर्ष 2025- 2026 की बजट पर सभापति हरेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बोर्ड की सामान्य बैठक संपन्न हुई. शहर को स्मार्ट बनाने के लिए पार्षदों के अपना-अपना प्रस्ताव रखा. बजट पर विस्तार से चर्चा के साथ पार्षदों ने नगर परिषद की ओर से तैयार किये गये बजट को ध्वनिमत से पारित किया. शहर में पिंक शौचालय बनाने का निर्णय लेते हुए भूमि खरीदने के लिए 30 करोड़ की राशि का बजट पास किया गया. राजेंद्र नगर बस स्टैंड को विकसित करने के लिए एक करोड़ की राशि की स्वीकृ़ति दी गयी. उस राशि से स्टैंड को पीसीसी कराने के साथ शेड व चाहर दिवारी का प्रावधान किया गया है. बड़ी बाजार के अव्यवस्थित स्वरूप को बदलने के लिए मार्केट कॉम्पलेक्स बनाने के लिए पांच करोड़ का बजट का प्रावधान किया गया. वार्षिक बजट में पार्क निर्माण, ड्रेनेज, जलनिकासी,व संपर्क पथ को बनाने के लिए बजट पेश किया गया. नगर परिषद को विभिन्न श्रोताें आय 91 करोड़ 65 लाख 45 हजार रुपये तथा विभिन्न मदों में व्यय 91 करोड़ 65 लाख 45 हजार रुपये खर्च करने का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया. बजट पर काफी देर तक मंथन किया गया.

शहर को पांच करोड़ से रोशन करने का बजट पास : शहर को रोशन करने के लिए पांच करोड़ की स्ट्रीट लाइट लगाने की स्वीकृति मिली है, जबकि नाला व पीसीसी के निर्माण के लिए 20 करोड़ का प्रावधान किया गया है. ओपेन जिम बनाने के लिए 50 लाख रुपये, जबकि आश्रय स्थल के लिए 50 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है.

शहर के प्रबुद्ध लोगों से भी ली जायेगी सहयोग : बैठक के समापन पर हरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि शहर हम सभी का है. सभी मिलकर ही अपने शहर को क्लीन बना सकते है. बैठक में उप सभापति रुकसाना परवीन, पार्षद दीपक सिंह, राजेंद्र कुमार, तनवीर अहमद, मालती देवी, दिलदार हुसैन, कृति कुमारी, राहुल कुमार, दीपा कुमारी, इद्रमणि देवी, मो सोनू, मुकेश कुमार, स्नेहलता देवी, विपुल अग्रणाल, नेहा कुमारी, फातमा खातून, श्यामलता तिवारी, निर्मला कुमारी, नरगिस बानो, पुष्पा कुमारी, नैना देवी शामिल थी.

प्रभात खबर की मुहिम का दिखा बजट में असर

प्रभात खबर की ओर से छह दिनों तक शहर के इंतजामों, बदइंतजामी को लेकर आपका अपना प्रभात खबर ने मुहिम चलाकर सामने लाने की कोशिश की उसका असर बजट पर दिखा. कई पार्षदों ने शहर में होने वाले जलजमाव, गंदगी, नालों की सफाई, फॉगिंग को लेकर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया, जिस पर कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दुबे ने कहा कि एक अप्रैल के बाद से शहर में वार्ड वार एक साथ अभियान चलाकर सफाई कराया जायेगा. उसके साथ ही ब्लीचिंग पाउडर, फॉगिंग भी होगा. पूरे शहर को क्लीन बनाने के लिए वार्ड पार्षदों के सहयोग की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है