सेरहापुर सिरसा अपग्रेड मिडिल स्कूल में पोषण मेले में बच्चों ने लगायी प्रदर्शनी

बैकुंठपुर. प्रखंड के अपग्रेड मिडिल स्कूल सेरहापुर सिरसा में मंगलवार को प्रधानमंत्री पोषण पखवारे के तहत पोषण मेले का आयोजन किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | April 22, 2025 5:28 PM

बैकुंठपुर. प्रखंड के अपग्रेड मिडिल स्कूल सेरहापुर सिरसा में मंगलवार को प्रधानमंत्री पोषण पखवारे के तहत पोषण मेले का आयोजन किया गया. स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने पोषण सामग्री की प्रदर्शनी लगायी. इसका उद्देश्य स्कूली बच्चों व पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों में पोषण के महत्व को लेकर जागरूकता बढ़ाना था. स्कूल के हेडमास्टर ज्योति भूषण सिंह ने बताया कि यह अभियान महिलाओं, बच्चों व कमजोर समूहों के बीच उचित पोषण का महत्व बताने के लिए है. बच्चों ने पोषण मेले में फल, अन्न, सब्जी, मसाला, चावल, दाल, आटा, सेब, अनार, केला, पपीता, सूखा फल, तेल, नमक, हरी सब्जी व दूध, दही, पनीर आदि के स्टॉल लगाये. वहीं, पोषक तत्वों से संबंधित जानकारी शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं के बीच साझा किया. मौके पर शिक्षक शैलेश कुमार, कृष्णा कुमार, रामावती कुमारी, नीतू कुमारी, शमीमा आजमी, शाहजहां खातून, प्रियंका कुमारी, शम्मी कुमारी, बाल संसद की प्रधानमंत्री रागिनी कुमारी, मीना मंत्री खुशी कुमारी, निखिल, रणधीर, अभिषेक, रितेश, अमन सहित कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है