बिहार में शराब तस्करों का पुलिस पर हमला, पेट्रोलिंग के दौरान होमगार्ड जवान की मौत

Attack On Bihar Police: गोपालगंज में शराब तस्करों के हमले में होमगार्ड जवान अभिषेक शर्मा की मौत हो गई, जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल है. बाइक से पीछा कर रहे जवानों को तस्करों ने जोरदार टक्कर मारी. घटना से इलाके में आक्रोश है और परिजनों में कोहराम मचा है.

By Anshuman Parashar | August 16, 2025 2:45 PM

Attack On Bihar Police: गोपालगंज जिले में शनिवार सुबह शराब तस्करों ने पेट्रोलिंग कर रहे बिहार पुलिस के होमगार्ड जवानों पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में 30 वर्षीय जवान अभिषेक शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी जवान जितेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया पॉलिटेक्निक के पास हुई.

कैसे हुआ हमला

जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग में तैनात अभिषेक शर्मा और जितेंद्र कुमार बाइक से छापेमारी अभियान पर निकले थे. इसी दौरान उन्होंने एक संदिग्ध बाइक सवार तस्कर को रोकने की कोशिश की. तभी पीछे से आए तस्करों के दूसरे साथी ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों जवान सड़क पर गिर पड़े और अभिषेक के सिर में गंभीर चोट लग गई.

अस्पताल पहुंचने से पहले बुझी जिंदगी

दोनों घायल जवानों को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अभिषेक शर्मा को मृत घोषित कर दिया. साथी जवान जितेंद्र इलाजरत हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

परिवार में कोहराम

अभिषेक शर्मा कुचायकोट थाना क्षेत्र के बंगाल खाड़ गांव के रहने वाले थे. वे 2019 से उत्पाद विभाग में होमगार्ड जवान के रूप में तैनात थे और छह महीने पहले ही बलथरी चेकपोस्ट पर उनकी ड्यूटी लगी थी. घटना की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया और ग्रामीण दोषियों को कड़ी सजा की मांग करने लगे.

उत्पाद विभाग ने दी जानकारी

उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बताया कि छापेमारी टीम पर शराब तस्करों ने साजिश के तहत हमला किया. फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.

Also Read: गयाजी जिले के ये हैं 5 बेस्ट पिकनिक स्पॉट, फैमिली-फ्रेंड्स के साथ कर सकते हैं फन, देखिए लिस्ट