मिस कॉल पर इश्क, घर से भाग कर शादी, अब फरेब

पंजाब में छोड़ कर भाग निकला फरेबी पति... ससुराल पहुंची, तो परिजनों ने बेरहमी से कर दी िपटाई गोपालगंज : यह समाज को शर्मसार कर देनेवाली घटना है. मोबाइल के मिस कॉल से बातचीत का दौर शुरू हुआ. कुछ ही दिनों में युवती युवक का दीवाना हो गयी. जब इश्क परवान चढ़ा, तो दोनोें ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 4:29 AM

पंजाब में छोड़ कर भाग निकला फरेबी पति

ससुराल पहुंची, तो परिजनों ने बेरहमी से कर दी िपटाई
गोपालगंज : यह समाज को शर्मसार कर देनेवाली घटना है. मोबाइल के मिस कॉल से बातचीत का दौर शुरू हुआ. कुछ ही दिनों में युवती युवक का दीवाना हो गयी. जब इश्क परवान चढ़ा, तो दोनोें ने भाग कर शादी कर ली. पंजाब जाकर रहने लगे. इस बीच जब गर्भवती हो गयी तो छोड़ कर भाग आया. अकेली महिला पंजाब में आशिक की तलाश में भटकती रही. किसी तरह घर पहुंची, तो मां-बाप ने रखने से इनकार दिया. जब कथित ससुराल गयी, तो उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गयी.
यह मामला है महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर गांव का है. शांति कुमारी (सामाजिक कारणों से नम बदला हुआ) के मोबाइल पर तीन वर्ष पूर्व कुशहर के रहनेवाले सूरज कुमार दास ने मिस कॉल किया. जब उषा ने फोन किया, तो परिचय हुआ. कुछ दिनों बाद भाग कर शादी कर पंजाब रहने लगे.
इस दौरान वह गर्भवती हो गयी. जब सूरज को इसकी जानकारी हुई, तो वह 28 मार्च को रात में उसे छोड़ कर भाग निकला. कई दिनों तक उषा अपने पति का इंतजार करती रही.
जब पति नहीं लौटा, उसका मोबइल भी बंद हो गया, तो उसके पैरों से जमीन खिसक गयी. वह किसी तरह आस-पड़ोस के लोगों से भाड़ा कर्ज लेकर तीन मार्च को अपने घर पहुंची. उसे देखते ही मां-बाप ने घर में रखने से इनकार कर दिया.
परिजनों ने पहचानने से इनकार कर दिया. उसके बाद उषा अपने आशिक के घर कुशहर पहुंची, तो पता चला कि सूरज पहले से शादीशुदा था. जब उसने घटना का राज खोला, तो सूरज के परिजनों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. बुधवार को किसी ने महिला हेल्पलाइन पहुंचाया. परियोजना निदेशक नाजिया मुमताज, परामर्शी पल्लवी कुमारी, मुन्ना कुमार आदि उसके बयान को दर्ज कर कार्रवाई में जुट गये. उसे अल्पावास गृह में रखा गया है. परियोजना निदेशक ने बताया कि घटना काफी गंभीर है. गुरुवार को उसकी मेडिकल जांच करायी जानी है.