आधा शहर अंधेरे में कुव्यवस्था . नहीं हुआ फेज दो में सुधार, परेशानी

गोपालगंज : शहर की आधी आबादी अंधेरे में है. आधे शहर में बिजली आपूर्ति सवाल बन गयी है. फेज दो से जुड़े उपभोक्ता बिजली के लिए तरस कर रह गये हैं. बिजली आपूर्ति पर नजर दौड़ायी जाये, तो फेज एक के इलाके में जहां व्यवस्था दुरुस्त है, वहीं विगत एक पखवारे से फेज दो में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 2:36 AM

गोपालगंज : शहर की आधी आबादी अंधेरे में है. आधे शहर में बिजली आपूर्ति सवाल बन गयी है. फेज दो से जुड़े उपभोक्ता बिजली के लिए तरस कर रह गये हैं. बिजली आपूर्ति पर नजर दौड़ायी जाये, तो फेज एक के इलाके में जहां व्यवस्था दुरुस्त है, वहीं विगत एक पखवारे से फेज दो में बिजली की आंखमिचौनी जारी है.

कभी एक घंटा, तो कभी पांच घंटे ही बिजली मिल पाती है. इसके लिए विभाग ने कई बार सुधार कराने का प्रयास किया, लेकिन हालात नहीं बदला और न सही कारणों का पता चल पाया. मंगलवार को कैलाश होटल के पास एक बार फिर विभाग के टेक्निशियन एवं मिस्त्री दिन भर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कार्य करते रहे.

बिजली की कुव्यवस्था के कारण पानी, पंखा जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं.