प्रथम चरण का नामांकन कल से

सभी पदों के लिए होगा अलग-अलग काउंटर... भोरे व विजयीपुर में गरमायी चुनावी सरगरमी आयोग के निर्देशों का होगा अनुपालन गोपालगंज : त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर हर स्तर पर तैयारी ने जोर पकड़ ली है. यहां तक की प्रथम चरण में 24 अप्रैल को भोरे व विजयीपुर प्रखंडों में चुनाव होना है. इसको लेकर दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 4:52 AM

सभी पदों के लिए होगा अलग-अलग काउंटर

भोरे व विजयीपुर में गरमायी चुनावी सरगरमी
आयोग के निर्देशों का होगा अनुपालन
गोपालगंज : त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर हर स्तर पर तैयारी ने जोर पकड़ ली है. यहां तक की प्रथम चरण में 24 अप्रैल को भोरे व विजयीपुर प्रखंडों में चुनाव होना है. इसको लेकर दो मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसको लेकर आयोग के निर्देशों के अनुरूप प्रखंड मुख्यालयों में तैयारियां की गयी हैं,
ताकि नामांकन कार्य ठीक ढंग से संपन्न कराया जा सके. वहीं, पंचायत चुनाव को लेकर हथुआ अनुमंडल मुख्यालय में भी नामांकन की तैयारी की गयी है, ताकि जिला पर्षद सदस्य का नामांकन भी कराया जा सके. यहां दो मई को मतदान होना है. नामांकन को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन के द्वारा आवश्यक निर्देश भी जारी किया गया है.