अवैध शक्षिक नियोजन का निगरानी करेगी जांच

अवैध शिक्षक नियोजन का निगरानी करेगी जांच मीरगंज. कुसौंधी पंचायत में 2006 में हुए फर्जी शिक्षक नियोजन की जांच निगरानी करेगी. मेधा सूची में टाप पर रहने के बावजूद शिक्षक पद से वंचित हीरालाल राम गांव खुशिहाल छापर द्वारा मांगी गयी सूचना के अधिकार के तहत इस बात की जानकारी निगरानी विभाग ने दी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 7:31 PM

अवैध शिक्षक नियोजन का निगरानी करेगी जांच मीरगंज. कुसौंधी पंचायत में 2006 में हुए फर्जी शिक्षक नियोजन की जांच निगरानी करेगी. मेधा सूची में टाप पर रहने के बावजूद शिक्षक पद से वंचित हीरालाल राम गांव खुशिहाल छापर द्वारा मांगी गयी सूचना के अधिकार के तहत इस बात की जानकारी निगरानी विभाग ने दी है. गौरतलब है कि हीरालाल राम को नियोजन इकाई के द्वारा धांधली कर कम प्राप्तांक वाले शिक्षक का नियोजन कर लिया गया था, जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस उपमहा निरीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी.