पर्व को लेकर शहर में महाजाम सड़क पर रेगते रहे लोग फोटो नं- 7संवाददाता, गोपालगंजचुनावी प्रक्रिया समाप्त होने और पर्व के आगमन के साथ सोमवार को शहर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. खरीदारी एवं कार्यालय तथा कचहरी के कार्यों से लोगों की उमड़ी भीड़ से शहर पूरे दिन जाम से कौधता रहा. धनतेरस को लेकर सड़क के किनारे सैकड़ों दुकानें सजी थीं. खरीदारी के लिए पहुंचे लोगों की भीड़ के कारण शहर में देर शाम तक महाजाम लगा रहा. आंबेडकर चौक से लेकर जिला शिक्षा कार्यालय तक सड़क पर जहां लोग रेंगते रहे, वहीं पुरानी रोड में कस्मकश बना रहा. इस रोड में साइकिल भी निकालना लोगों को मुश्किल लग रहा था. उधर, थाना चौक से मोनिया चौक तक भीड़ लगी रही. जाम का नजारा देर शाम तक बना रहा.
पर्व को लेकर शहर में महाजाम
पर्व को लेकर शहर में महाजाम सड़क पर रेगते रहे लोग फोटो नं- 7संवाददाता, गोपालगंजचुनावी प्रक्रिया समाप्त होने और पर्व के आगमन के साथ सोमवार को शहर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. खरीदारी एवं कार्यालय तथा कचहरी के कार्यों से लोगों की उमड़ी भीड़ से शहर पूरे दिन जाम से कौधता रहा. धनतेरस को […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है