देवान परसा में एक और मासूम की मौत

देवान परसा में एक और मासूम की मौत फुलवरिया. प्रखंड के देवान परसा में अज्ञात बीमारी सेे एक और नवजात बच्चे की मौत शुक्रवार की शाम हो गयी. मरने वाले बच्चों की संख्या यहां 4 तक पहुंच चुकी है. गांव के स्वामी नाथ चौधरी का एकलौता पुत्र का जन्म महज चार दिन पहले हुआ था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 7:35 PM

देवान परसा में एक और मासूम की मौत फुलवरिया. प्रखंड के देवान परसा में अज्ञात बीमारी सेे एक और नवजात बच्चे की मौत शुक्रवार की शाम हो गयी. मरने वाले बच्चों की संख्या यहां 4 तक पहुंच चुकी है. गांव के स्वामी नाथ चौधरी का एकलौता पुत्र का जन्म महज चार दिन पहले हुआ था. इस नवजात को भी अज्ञात बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया. उसे तेज बुखार व उल्टी हुई. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी.