करेंट से छात्र की मौत

करेंट से छात्र की मौत... उचकागांव : श्यामपुर गांव में करेंट लगने से एक छात्र की मौत हो गयी, वहीं दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल है. नगर थाने के भीतभेरवा गांव निवासी सत्येंद्र राम के पुत्र श्याम कुमार श्यामपुर गांव के निवासी प्रहलाद राम का नाती था. वह ननिहाल में रह कर पढ़ता था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:18 PM

करेंट से छात्र की मौत

उचकागांव : श्यामपुर गांव में करेंट लगने से एक छात्र की मौत हो गयी, वहीं दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल है. नगर थाने के भीतभेरवा गांव निवासी सत्येंद्र राम के पुत्र श्याम कुमार श्यामपुर गांव के निवासी प्रहलाद राम का नाती था.

वह ननिहाल में रह कर पढ़ता था. शुक्रवार की सुबह वह शौच के लिए जा रहा था. इसी दौरान टूटे हुए बिजली तार की चपेट में आ गया. जब सुनील उसे बचाने गया, तो उसे भी करेंट ने झटका दे डाला. घायल सुनील श्यामपुर गांव के सुकई राम का लड़का है. उसका सदर अस्पातल में इलाज चल रहा है.