26 साल बाद पीएम का लोगों ने किया दीदार
26 साल बाद पीएम का लोगों ने किया दीदार गोपालगंज. मांझा प्रखंड के दानापुर का सभा स्थल. युवाओं का उल्लास चरम पर था. यह ललक उनको अपनी धरती पर पहली बार दिख रहा था. प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार गोपालगंज में राजीव गांधी 1989 में पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय की चुनाव सभा को […]
26 साल बाद पीएम का लोगों ने किया दीदार गोपालगंज. मांझा प्रखंड के दानापुर का सभा स्थल. युवाओं का उल्लास चरम पर था. यह ललक उनको अपनी धरती पर पहली बार दिख रहा था. प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार गोपालगंज में राजीव गांधी 1989 में पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय की चुनाव सभा को संबोधित करने के लिए सवेया के हवाई अड्डा पर पहुंचे थे. उसके बाद हर आंख प्रधानमंत्री के दीदार का इंतजार कर रहा था. प्रधानमंत्री का दीदार कर खुद को लोग धन्य मान रहे थे. लाखों आंख पीएम नरेंद्र मोदी को 09 मई, 2014 को सदर प्रखंड के तिलंगही के मैदान में सुन चुके थे. लेकिन, उस समय वे वेटिंग इन पीएम के रूप में तिलंगही के मैदान में आये थे. 30 अक्तूबर को पहली बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में मांझा प्रखंड के दानापुर के चंवर में आये, जहां युवाओं सहित पूरे गोपालगंज की जनता ने उनका दीदार किया. आज की किशोर व युवा पीढ़ी ने बचपन में राजीव गांधी को देखा था. युवा पीढ़ी ने अपनी धरती पर किसी प्रधानमंत्री को देखने की हसरत अरसे से पाल रखी थी. यह हसरत शुक्रवार को प्राप्त हो गयी. किशोर व युवा भर आंख उन्हें निहार रहे थे. मोदी की आवाज जादू की तरह सिर चढ़ बोल रही थी. किशोर व युवाओं का जोश अपने पीएम के दर्शन काे बेताब था. करीब ढाई दशक पूर्व राजीव गांधी ने गोपालगंज का दौरा किया था. राजीव गांधी के बाद कई मजबूत प्रधानमंत्री बने, लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में उनके गोपालगंज का दौरा नहीं होने से नयी पीढ़ी उन्हें अपरी धरती पर देखने से वंचित ही रही. पीएम को करीब से देखने को रही बेचैनीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने की बेचैनी आम जनता में खूब रही. जो मंच के करीब नहीं पुहंचा पाये वे अलग-बगल की चहारदीवारी, पेड़ व बैरिकेडिंग पर चढ़ कर नमो की एक झलक पाने को बेताब रहे. इतना ही नहीं जैसे ही नमो स्टेज पर चढ़े जनता के लिए बैठने वाले पंडाल के ऊपर भी लोग चढ़ कर उनका दीदार किया. उत्साहित भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस व भाजपा के कार्यकर्ताओं को भारी मशक्कत करनी पड़ी.
