डीइओ ने बांटी पोशाक योजना की राशि

फोटो न. 10सिधवलिया/बरौली. महम्मदपुर मिडिल स्कूल में कैंप लगा कर छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक योजना की राशि बांटी गयी. राशि वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने किया. डीइओ ने कहा कि छात्रों को शिक्षा के लिए सरकार पोशाक से लेकर किताब, साइकिल और खाने के लिए एमडीएम दे रही है. सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 6:05 PM

फोटो न. 10सिधवलिया/बरौली. महम्मदपुर मिडिल स्कूल में कैंप लगा कर छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक योजना की राशि बांटी गयी. राशि वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने किया. डीइओ ने कहा कि छात्रों को शिक्षा के लिए सरकार पोशाक से लेकर किताब, साइकिल और खाने के लिए एमडीएम दे रही है. सरकार की योजना का लाभ लेकर छात्र पूरे लगन के साथ अपनी पढ़ाई करंे. इस मौके पर क्लास एक से दो तक के छात्रों को चार सौ रुपये, तीन से पांच के छात्रों को पांच सौ रुपये तथा छह से आठवीं तक के छात्रों को सात सौ रुपये दिये गये. मौके पर बीइओ सूरज लाल प्रसाद, बीआरसी संदीप कुमार, सीआरसीसी राजेश कुमार, प्रधानाचार्य सुमन प्रसाद सिन्हा आदि मौजूद थे. वहीं, बरौली राजकीय मध्य विद्यालय में भी पोशाक राशि का वितरण डीइओ के द्वारा किया गया. इस मौके पर अभय कुमार, जयप्रकाश नारायण सिंह, वीरेंद्र पांडेय, मंजू कुमारी आदि शिक्षक उपस्थित थे.