क्विज में हाइस्कूल की छात्रा सुलेखा को पहला स्थान

बरौली. बरौली हाइस्कूल में शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक की ओर से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता एसबीआइ शाखा, बरौली की ओर से आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में 20 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. 45 मिनट की प्रतियोगिता में सुलेखा कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि दीक्षांत कुमार ने दूसरा तथा एक अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:06 AM

बरौली. बरौली हाइस्कूल में शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक की ओर से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता एसबीआइ शाखा, बरौली की ओर से आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में 20 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. 45 मिनट की प्रतियोगिता में सुलेखा कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि दीक्षांत कुमार ने दूसरा तथा एक अन्य छात्रा को तीसरी स्थान मिला. इस मौके पर तीनों छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. क्विज प्रतियोगिता बैंकिंग विषय पर आधारित थी. इस मौके पर एसबीआइ के शाखा प्रबंधक आलोक रंजन ओझा, विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहिबुल हक, बैंक कर्मी संजय कुमार आदि शामिल थे.