सीओ को धमकी मामले में छापेमारी

हथुआ. हथुआ के सीओ धर्मनाथ बैठा को मोबाइल पर पांच लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने टावर लोकेशन के आधार पर धमकी देनेवाले की पहचान कर ली है. पुलिस ने मीरगंज थाना क्षेत्र के पेउली गांव निवासी अनिल सिंह के घर छापा मारा, जिसमंे आरोपित अनिल सिंह भागने में सफल रहा. वहीं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 6:06 PM

हथुआ. हथुआ के सीओ धर्मनाथ बैठा को मोबाइल पर पांच लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने टावर लोकेशन के आधार पर धमकी देनेवाले की पहचान कर ली है. पुलिस ने मीरगंज थाना क्षेत्र के पेउली गांव निवासी अनिल सिंह के घर छापा मारा, जिसमंे आरोपित अनिल सिंह भागने में सफल रहा. वहीं, पुलिस ने उसके मोबाइल को जब्त कर लिया है. बरामद मोबाइल के कॉल डिटेल से आरोपित के तीन अन्य साथियों की भी पहचान की गयी है. सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रियव्रत ने बताया कि जल्द ही पुलिस सभी आरोपितों तक पहुंच जायेगी.