gopalganj news : शहर को अंधेरे से मिलेगी मुक्ति, लगेंगी 43 सौ स्ट्रीट लाइटें

gopalganj news : शहर की प्रमुख सड़कों में बने डिवाइडर पर लगेंगे आकर्षक पौधे, बोर्ड की बैठक में नगर परिषद ने तय की अगली योजनाएं

By SHAILESH KUMAR | May 3, 2025 8:43 PM

गोपालगंज. शहर के अंधेरे को दूर करने के लिए 43 सौ से अधिक स्ट्रीट लाइटें लगाने का निर्णय नगर परिषद ने शनिवार को लिया.

नगर परिषद के स्व टुन्ना गिरी उर्फ चंद्रवंश गिरी सभागार में नगर परिषद बोर्ड की बैठक सभापति हरेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें वर्ष 2025 से संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक से 28 तक वार्डों में शेष बचे लगभग 43 सौ स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय लिया गया, ताकि शहर के गली-मुहल्ला तक रोशन हो सके. बैठक के बाद सभापति ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में लगे विद्युत पोलों पर स्ट्रीट लाइट लगानी थी. इसके लिए इइएसएल कंपनी के साथ विभाग द्वारा सात वर्षों का एकरारनामा किया गया था. जो दिसंबर में समाप्त हो गया. इसके बाद हम लोगों द्वारा निर्णय लिया गया है कि शहर में लगभग 4300 विद्युत पोलों पर निविदा के माध्यम से नयी एजेंसी का चयन कर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य किया जायेगा. शहर में चिह्नित चौराहों में जहां पूर्व से डिवाइडर बना हुआ है, उन डिवाइडरों के बीच सौंदर्यीकरण के लिए डेकोरेटेड पोल के साथ तिरंगा प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी. शहर के डिवाइडरों में प्रदूषण मुक्त करने वाले पौधों को लगाया जायेगा.

शहर के नालों की होगी उड़ाही

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बरसात से पूर्व सभी बोरिंग और बड़े नालों की सफाई करायी जायेगी. वार्डवार सफाई मजदूरों को लगाकर नालों की उड़ाही की जायेगी, ताकि शहर को जलजमाव से मुक्ति मिल सके.

अतिक्रमण को लेकर पार्षदों ने किया सवाल

बैठक में शहर में अतिक्रमण का मुद्दा गरमाया रहा. निर्णय लिया गया कि विशेष अभियान चलाकर सड़कों पर किये गये स्थायी अतिक्रमण को हटाया जायेगा. इसके लिए चिह्नित कर उनको नोटिस देने का निर्णय लिया गया. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार दुबे, स्वच्छता पदाधिकारी मोनिका मनिषा, उप सभापति रुक्साना परवीन, पार्षद दीपक सिंह, राहुल कुमार, शीतल कुमारी गुप्ता, दीपा कुमारी गुप्ता, दिलदार हुसैन, सुष्मिता कुमारी, इंद्रमणी देवी, स्नेहलता देवी, विपुल अग्रवाल, श्यामलता तिवारी, नैना देवी, फातमा खातून, नर्गिस बानो, निर्मला कुमारी शर्मा, दीपा कुमारी आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है