जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने की अपील

पंचदेवरी. 11 मई को आहूत जेल भरो आंदोलन व सरकार द्वारा वेतनमान संबंधित की गयी घोषणा को आंदोलन कमजोर करने की साजिश बताते हुए नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को प्रखंड गंडक परिसर में धरना-प्रदर्शन किया एवं मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री के विरुद्ध नारेबाजी की. आंदोलन का नेतृत्व करते हुए प्रारंभिक परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 5:04 PM

पंचदेवरी. 11 मई को आहूत जेल भरो आंदोलन व सरकार द्वारा वेतनमान संबंधित की गयी घोषणा को आंदोलन कमजोर करने की साजिश बताते हुए नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को प्रखंड गंडक परिसर में धरना-प्रदर्शन किया एवं मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री के विरुद्ध नारेबाजी की. आंदोलन का नेतृत्व करते हुए प्रारंभिक परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अजय मिश्र ने कहा कि सरकार शिक्षकों के सम्मान एवं अधिकार के साथ खिलवाड़ कर रही है. इसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा. शिक्षकों के साथ राजनीति करना सरकार को महंगी पड़ेगी. मौके पर मैनेजर राम, रवींद्र मदेशिया, सुरेंद्र राम, मनोज तिवारी, श्याम सुंदर मिश्र, शंभू सिंह, मंजू देवी मौजूद थे.